arjun kapoor with kareena movie upcoming movie , kareena kapoor plays a role of wife
करीना कपूर खान का नाम बॉलिवुड के टॉप स्टार्स के नाम में शुमार है, लेकिन आज भी वह न्यूकमर्स के साथ पर्दे पर छा जाने का दम रखती हैं। करीना की एक बड़ी फिल्म बजरंगी भाईजान लाइनअप में है, जो बॉलिवुड के दबंग सलमान खान के साथ है।
करीना, आर. बाल्की की अगली फिल्म में एक सक्सेसफुल वर्किंग वाइफ के किरदार में नज़र आएंगी, जिसके हज़्बंड अर्जुन कपूर घर बैठे पति की भूमिका में होंगे। इसके अलावा, उड़ती-उड़ती खबरें आ रही हैं कि फिल्म 'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर खान एक डॉक्टर का रोल निभाने वाली हैं। यहां बता दें कि इससे पहले वह 'क्योंकि' और 'कमबख्त इश्क' और 'थ्री इडियट्स' में भी डॉक्टर बन चुकी हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म 'उड़ता पंजाब' पंजाब के ड्रग कल्चर पर आधारित है।
कहा यह भी जा रहा है कि इस फिल्म में करीना का डॉक्टर वाला किरदार उनकी पुरानी तीनों फिल्मों से बिल्कुल अलग होगा। इस फिल्म में करीना, शाहिद कपूर के संग आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। कुछ समय पहले यह भी सुनने में आया था कि फिल्म में आलिया भट्ट एक ड्रग एडिक्ट बनी हैं।
arjun kapoor with kareena movie upcoming movie , kareena kapoor plays a role of wife