सुसाइड करने आए युवक ने कर गर्लफ्रेंड का मर्डर कर दिया

मुंबई। मुंबई में एक कपल ने शादी न हो पाने की वजह से साथ सुसाइड करने का फैसला किया। लेकिन लड़की के वहां पहुंचने पर लड़के ने उसका मर्डर कर दिया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के अनुसार, एक इवेंट कंपनी में मैनेजर प्रसाद सावंत (26) और एकता तलवाडकर (24) के बीच पिछले 11 साल से अफेयर था। एकता खुद भी एक बड़ी ट्रैवल कंपनी में काम करती थी। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन एकता का परिवार इस शादी के खिलाफ था। इसके बाद प्रसाद और एकता ने सुसाइड करने का प्लान बनाया। रविवार शाम 7.15 पर प्रसाद और एकता मिले। लेकिन बजाए साथ सुसाइड करने के प्रसाद ने चाकू से एकता का गला काट दिया। इसके बाद प्रसाद ने पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस के अनुसार, प्रसाद करीब पंद्रह दिन पहले ही एकता के मर्डर का प्लान बना चुका था और इसके लिए वह चाकू लेकर घूम रहा था। एकता के परिवार का कहना है कि प्रसाद उन्हें कतई पसंद नहीं था, क्योंकि वह बहुत शराब पीता था। पुलिस ने भी कहा है कि एकता का मर्डर करते वक्त भी प्रसाद नशे में था। पुलिस ने प्रसाद पर मर्डर की धारा 302 लगाई है।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top