बिलगेट्स ने कहा: मेरी तरह कॉलेज कभी मत छोड़ना

वॉशिंगटन | डिग्री पर भरोसा न करने वाले लोगों के लिए अमेरिकी कारोबारी बिल गेट्स हमेशा से एक रोल मॉडल की तरह रहे हैं। उनके अलावा स्टीव जॉब्स, मार्क जकरबर्ग और ओपरा विनफ्रे भी कॉलेज की राह छोड़ कर दुनिया में छाने वाले लोगों में शामिल रहे हैं। इसलिए अकसर लोग पढ़ाई में कमतर रहने या मन न लगाने वाले छात्रों से कहते रहे हैं कि इन लोगों से सीखना चाहिए लेकिन सॉफ्टवेयर की दुनिया के दिग्गज बिल गेट्स का कहना है कि छात्रों को उन्हें फॉलो नहीं करना चाहिए। 

एक ब्लॉग पोस्ट में बिल गेट्स ने लिखा है, 'मैंने कॉलेज छोड़ दिया था। लेकिन मैं भाग्यशाली था कि सॉफ्टवेयर की दुनिया में करियर बना सका लेकिन कोई डिग्री हासिल करने के बाद सफलता पाने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।' युवाओं से कॉलेज में समय देने और पढ़ाई को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए गेट्स ने कहा, 'कॉलेज ग्रेजुएटस के लिए अच्छी नौकरी पाना, ऊंची सैलरी हासिल करना और बेहतर जिंदगी जीना आसान हो जाता है। ऐसे लोग अमेरिका की वर्कफोर्स की गुणवत्ता को भी बढ़ाते हैं। इससे बाजार तो बढ़ता ही है, प्रतिस्पर्धा की भावना भी बनी रहती है।' 

गेट्स ने अमेरिकी शिक्षा व्यवस्था पर निराशा जताते हुए कहा, 'लेकिन यह बेहद खराब बात है कि हम ऐसे युवा तैयार नहीं कर पा रहे हैं। एक इंटरव्यू में गेट्स ने कहा कहा कि समस्या यह नहीं है कि कॉलेज जाने वाले लोगों की संख्या कम हो रही है। इससे बड़ी दिक्कत की बात यह है की कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

कारोबारी ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के वर्कफोर्स में 20 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बिना कोई डिग्री लिए छोड़ दी। गौरतलब है कि ओबामा प्रशासन भी तमाम तरह के ऐसे प्रयास करने में जुटा है ताकि युवा बीच में कॉलेज की पढ़ाई न छोड़ें।

bill gates needs more graduates, world news 


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top