स्कोडा रेपिड का व्हाट ए जून ऑफर

नई दिल्ली। चेक गणराज्य की कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारत में अपनी सेडान कार रेपिड पर आकर्षक ऑफर जारी किया है। कंपनी ने स्कोडा रेपिड पर यह ऑफर "व्हाट ए जून ऑफर" नाम से जारी किया है। इस ऑफर के तहत रेपिड कार लेने वाले ग्राहकों को चार फायदे मिल रहे हैं। यह ऑफर सिर्फ 30 जून 2015 तक है।



ये होंगे फायदे
स्कोडा व्हाट ए जून ऑफर के तहत स्कोडा रेपिड सेडान कार के पेट्रोल और डीजल मॉडल के सभी वेरियंट्स पर चार फायदे दिए जा रहे हैं। इस ऑफर के तहत कार के लिए दिए जाने वाले लोन पर केवल 7.99 फीसदी ब्याज लगेगा। इसके अलावा फ्री रोड साइड असिस्टेंस, फ्री इंश्योरेंस तथा फ्री एक्सटेंडेड वॉरंटी दिए जा रहे है।

स्कोडा रेपिड पर एक नजर
यह भारत में उपलब्ध स्कोडा ब्रैंड की सबसे सस्ती सेडान कार है। फीचर्स के अनुसार Skoda Rapid पेट्रोल मॉडल में 6 तथा डीजल मॉडल में 7 वेरियंट्स उपलब्ध है और सभी की कीमत 7.7 लाख रूपए से 11.9 लाख रूपए (एक्स शोरूम मुम्बई) है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.6 एमपीआई पेट्रोल इंजन तथा डीजल मॉडल में 1.5 लीटर टीडीआई सीआर इंजन लगा है। इन दोनों ही मॉडल्स का माइलेज क्रमश: 15 किलोमीटर प्रतिलीटर और 21.14 किलोमीटर प्रतिलीटर है। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक शेड्स वाले प्रोजेक्टर हेडलैंप और फ्रंट फोग लैंप, क्लाइमेट्रिक ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरे के साथ पोर्टेबल नेविगेशन डिवाइस और अल्सेंट्रा सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कोडा रेपिड में मेनुअल के अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला वेरियंट भी उपलब्ध है।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top