दीपका ने एक्स बॉयफ्रेंड रणवीर की मूवी को किया नजरअंदाज

मुंबई। बॉलीवुड मे दिनों दीपिका को हर कोई डायरेक्टर साइन करना चाहता है, लेकन बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण इस समय केवल अपने ब्वायफ्रेंड रणवीर की फिल्म "बाजीराव मस्तानी" में कॉन्सनट्रेट करना चाहती हैं। खबर है की संजय लीला की फिल्म "बाजीराव मस्तानी" के लिए दीपिका ने एक्स ब्वायफ्रेंड रणबीर कपूर की फिल्म "तमाशा" को नजर अंदाज कर दिया है।

फिल्म बाजीराव मस्तानी के शूटिंग में व्यस्त दीपिका रणबीर की फिल्म तमाशा को डेट नहीं दे पा रही हैं। हालांकि दीपिका ने फिल्म की लगभग आधी से ज्यादा शूटिंग कम्प्लीट कर ली है, लेकिन शूटिंग के आखिरी 5 दिनों के लिए दीपिका के पास समय नहीं हैं। खबरों की माने तो दीपिका ने तमाशा की डेट आगे बढ़ा दी है जिससे फिल्म के डायरेक्टर्स को काफी परेशानी हो रही है।

भंसाली ने दीपिका से कमिटमेंट ली थी कि वह पहले बाजीराव मस्तानी की शूटिंग पूरी करेंगी क्योकि फिल्म की दूसरी हिरोइन प्रियंका चोपड़ा को भी दूसरी फिल्म "गंगाजल 2" की शूटिंग के लिए भोपाल रवाना होना है। जिसके चलते संजय ने दीपिका के सारे डेट ले रखे हैं।

सूत्र ने बताया कि बाजीराव के कुछ सीन दीपिका और प्रियंका को साथ में शूट करने है जिसकी वजह से दोनों का सेट पर होना बहुत जरूरी है। पहले भी दीपिका पीकू के प्रमोशन के चक्कर में फिल्म को काफी समय तक टाल चूकीं है, लेकिन अब भंसाली दीपिका को किसी भी तरह का रिलीफ नहीं देने चाहते।

गौरतलब है कि फिल्म तमाशा में दीपिका और रणबीर कपूर एक बार फिर धमाल मचाने वाले हैं वहीं, ऎतिहासिक कथाओं पर आधारित फिल्म बाजीराव मस्तानी में "रामलीला" स्टार दीपिका और रणवीर सिंह नजर आएंगे। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं।

deepika padukone refuses to do movie with ranbir kapoor,Bollywood gossips 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top