राम गोपाल वर्मा ने लंबे समय से बॉलीवुड में कोई फिल्म नहीं दी है। खबर है कि दो साल बाद उनकी फिल्में एक बार फिर से बड़े परदे पर बॉलीवुड के दर्शकों का मनोरंजन करेगी।
इस बीच चर्चा है कि आरजीवी की अगली फिल्म 'सीक्रेट' में सेल फोन है जो है वो मुख्य भूमिका अदा करेगा। राम गोपाल वर्मा का कहना है , 'लव, सेक्स और मैरिज में सेल फोन अहम भूमिका निभाता है।'
फिल्ममेकर का मानना है कि हर व्यक्ति बल्कि विशेष रुप से शादीशुदा व्यक्ति अपने सेल फोन के अंदर कई सारे सीक्रेट्स छुपाकर रखते हैं। रामू अपनी अगली फिल्म 'सीक्रेट' में सेक्सुअल एडवेंचर पर आधारित तथ्यों को उजागर करेंगे।
हालांकि रामू के प्रशंसकों को बहुत समय से दमदार फिल्म की उम्मीद आरजीवी से रही है। देखना यह है कि उनका यह 'सीक्रेट' इस आशा को पूरा कर पाता है या नहीं।
Bollywood news , secret movie of ram gopal varma