पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय मे नौकरियां

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन (एमओईएफ) मंत्रालय,  नई दिल्ली ने वैज्ञानिकों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र व इच्छुक  उम्मीदवारों रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर आवेदन कर हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां
• आवेदन प्रकाशन की तिथि: 30 मई 2015
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से 45 दिनों के भीतर

पदों का विवरण
पदों की संख्या: 26
1. वैज्ञानिक 'बी': 01
2. वैज्ञानिक 'सी': 24
3. वैज्ञानिक 'डी': 01

योग्यता मानदंड
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार ने सम्बंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डॉक्टरेट(पीएचडी) किया हो.या मास्टर डिग्री. 

आयु सीमा:
• वैज्ञानिक 'बी' और 'सी': 35 वर्ष
• वैज्ञानिक 'डी': 40 वर्ष

वेतनमान/ भुगतान:
• वैज्ञानिक 'बी': बैंड वेतन (पीबी- 3) और वेतनमान रुपये 15,600 से रूपए 39,100 ग्रेड पे 5400 रुपये प्रति माह
• वैज्ञानिक 'सी': पे बैंड (पीबी- 3) का भुगतान ग्रेड वेतन रुपये 6600 के साथ प्रति माह
• वैज्ञानिक 'डी': पे  बैंड (पीबी- 3) का भुगतान ग्रेड वेतन रुपये 7600 के साथ प्रति माह

चयन प्रक्रिया
सूचीबद्ध उम्मीदवारों का चयन सम्बंधित प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/ व्यक्तिगत साक्षात्कार प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें 
इच्छुक व पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ,  जन्म/ योग्यता, अनुभव, वर्ग (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी), की तिथि के समर्थन में संबंधित प्रमाण पत्रों की अनुप्रमाणित फोटो प्रतियां, हाल के पासपोर्ट आकार का फोटो एक आवेदन पत्र पर चिपका होना चाहिए, पूर्ण बायोडेटा साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदन "अनुभाग अधिकारी (पी- III), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, पहली मंजिल, ब्लॉक पृथ्वी, इंदिरा पर्यावरण भवन, जोर बाग रोड अलीगंज, नई दिल्ली - 110003 को भेजा जा सकता है.

Ministry of Environment, Forests and Climate Change (MOEF), Government job 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top