नवांशहर। चंड़ीगढ़ से अमृतसर जा रही रोडवेज बस में सोमवार को एक छात्रा से छेड़छाड़ की गई। छेड़छाड़ की शिकार छात्रा ने अपने परिजनों की मौजूदगी में थाना सिटी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पट्टी के गांव कैरों निवासी बस कंडक्टर गुरविंदर सिंह सहित अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जिला होशियारपुर की तहसील गढ़शंकर के गांव गढ़ी मट्टो निवासी छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से पट्टी डिपो की रोडवेज बस में नवांशहर के लिए सवार हुई थी। रात करीब नौ बजे जैसे ही बस रोपड़ से आगे नवांशहर की तरफ बढ़ी तो बस में सवार एक युवक उसके बगल में आ कर बैठ गया और छेड़छाड़ करने लगा। इसकी शिकायत उसने बस कंडक्टर से की, लेकिन कंडक्टर ने उसकी बात ध्यान नहीं दिया और बस में चल रहे टेप की आवाज ऊंची कर दी। इसके बाद उसकी आरोपी युवक के साथ हाथापाई भी हुई।
इसके बाद उसने अपने परिजनों को फोन पर जानकारी दी और उन्हें नवांशहर बुला लिया। उसने बस कंडक्टर से आरोपी युवक को नवांशहर तक ले जाने की अपील की, लेकिन कंडक्टर ने आरोपी युवक को बलाचौर के पास ही बस से उतार दिया। सूचना पाकर नवांशहर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने बस को थाना सिटी में लगवा लिया। छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता है और रोजाना इसी बस से शाम को घर आता है। थाना सिटी पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर मामला संबंधित थाना काठगढ़ पुलिस को सौंप दिया।