ब्रिटिश कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक लांच

नई दिल्ली। सुपरबाइक्स बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी टायंफ ने अपनी सबसे पावरफुल क्रूजर बाइक रॉकेट 3 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने यह स्पेशल एडिशन इस बाइक की लॉन्चिंग के 10 साल पूरे होने पर उतारा है। 

Triumph Rocket X नाम से आए इस स्पेशल एडिशन में कंपनी कई सारे नए फीचर्स दिए हैं। इसे 22.21 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत में पेश किया है। रॉकेट 3 बाइक का यह स्पेशल एडिशन भारत समेत दुनिया के कई देशों में उपलब्ध कराया जा रहा है।

भारत में सिर्फ 8 यूनिट बिकेंगी
ट्रायंफ रॉकेट एक्स स्पेशल एडिशन की कुलमिलाकर 500 यूनिट्स बनाकर बेची जाएंगी। भारत में इसकी केवल 8 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है तथा अन्य यूनिट्स दुनिया के कई देशों में बेची जाएंगी।

ये है खास फीचर्स
1. Rocket X Special Edition के टैंक और मड गार्डस को ग्राइंड इफेक्ट के साथ स्ट्रिप किया गया है।
2. टैंक और मड गार्डस पर 6 लेयर वाला अल्ट्रा हाई सॉलिड पेंट किया गया है।
3. रॉकेट सिग्नेचर वाले 5 स्पॉक एल्युमिनियम अलॉय व्हील लगे हैं।
4. दुनिया का सबसे बड़ा प्रोडक्शन वाला 2294 सीसी इंजन लगा है।
5. रॉकेट एक्स नाम वाला बैज लगा है

triumph rocket x feature , triumph rocket x price 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top