फातुल्लाह। भारत और बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में बारिश ने बाधा डाल दी है। मैच रोके जाने तक भारत ने बिना विकेट खोए 107 रन बना लिए थे। शिखर धवन 74 और मुरली विजय 33 रन बनाकर नाबाद थे। मैच रोके जाने से ठीक पहले धवन को जीवनदान मिला और ताइजुल इस्लाम की गेंद पर सुवागज होम ने उनका कैच टपका दिया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय टीम में छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाज शामिल किए गए हैं। इसमें तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं। हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार, कर्ण शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली।
टीम इस प्रकार है:
भारत
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचन्द्रन अश्विन, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, वरूण आरोन व उमेश यादव।
बांग्लादेश
मुशफिकर रहीम (कप्तान), तमिम इकबाल, इमरूल कायेस, मोमिनुल हक, लिटन दास, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, सुवागत होम, जुबेर हुसैन, ताइजुल इस्लाम व मोहम्मद शाहिद।
sport news , india v/s bangladesh match