राजकोट (गुजरात)। बेटी नहीं होने से परेशान एक मां ने अपनी दो बेटियों को एसिड पिला कर मार डाला और खुद भी जान दे दी। उसकी दो और बेटियां हैं। वे दोनों घर पर नहीं थी, इसलिए उनकी जान बच गई।
अमरेली जिले के छतरिया गांव में यह घटना हुई। पुलिस पूछताछ में महिला के पति ने बताया कि उनकी शादी को 9 साल हो गए थे। दो बेटियों के बाद लाभूबेन (पत्नी) बेटा चाहती थी, लेकिन तीसरी बार भी बेटी हुई। इसके बाद से वह और अधिक डिप्रेशन में रहने लगी थी। तीन महीने पहले चौथी बेटी का जन्म होने के बाद से वह मानसिक रूप से कमजोर हो गई थी।
दूध की बॉटल में एसिड भरकर पिला दिया:
घटनास्थल से दूध की बॉटल मिली है, जिसमें एसिड भरा था। लाभूबेन ने दूध की बोतल में एसिड भरकर पहले दोनों बेटियों को पिलाया और इसके बाद खुद भी एसिड पी लिया। दोनों बेटियों की तुरंत मौत हो गई, जबकि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया।
वह बुधवार सुबह ही तीन महीने मायके में रहकर लौटी थी। शाम को जब उसने सात साल और तीन माह की बेटियों को एसिड पिलाया तब उसका पति काम पर गया था। अन्य दो बेटियां दादा के साथ होने के चलते बच गईं।
Crime news , Gujrat case ,