'आइफा' में दीपिक ने बताया उसकी लाइफ का रियल हीरो

इस साल की हिट फिल्म 'पीकू' में एक जिम्मेदार बेटी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी मां को अपना असली हीरो मानती हैं. दीपिका पूर्व बैटमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं, जिनकी बहन भी एक गोल्फ खिलाड़ी हैं.

रविवार को 'आइफा' समारोह में 'वुमेन ऑफ द इयर अवार्ड' से नवाजे जाने के बाद  दीपिका ने कहा, 'परिवार में सभी एक दूसरे को प्रेरित करते हैं लेकिन मां ने खुद अंधकार में रहते हुए हम सभी का ख्याल रखा. वे ही असली हीरो हैं.'

'पीकू' में दमदार अभिनय से वाहवाही बटोर चुकी इस स्टार ने कहा 'ओम शांति ओम' से लेकर 'पीकू' तक के सफर में उन्होंने कई चैलेंजिंग रोल किए जिससे उन्हें काफी सीखने को मिला. वे फिल्म 'कॉकटेल' को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानती हैं.

करियर के विभिन्न उतार-चढ़ाव से गुजर चुकी इस अदाकारा ने 'हैप्पी न्यू ईयर' व  'कॉकटेल' जैसी हिट फिल्में दी हैं.

Indian Film Academy (IIFA) news , Deepika padukone real life hero 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top