जयपुर। अगर अब आप ट्रेन में शराब पीकर यात्रा कर रहे हैं या फिर कोल्ड ड्रिंक की बोतल में डालकर पीने के शौकीन हैं तो फिर आप ट्रेन में यात्रा न करें अन्यथा आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। रेलयात्रियों की सुविधा, संरक्षा और सुरक्षा को लेकर सतर्क रेलवे बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल को ट्रेनों में शराब पीने वाले पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है करीब हर ट्रेन की निगरानी की जाती है और जैसे ही कोई मामला पकड़ में आता है। उसके खिलाफ पूरी कानूनी कार्रवाई की जाती है। अगर किसी भी व्यक्ति को लेकर कोई शिकायत है तो वह आरपीएफ की सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 पर संपर्क कर सकता है।
wine party in train , news