पढ़िए किस ड्रेस पर स्टाइलिश दिखेंगे जूट फुटवेयर

जूट के फुटवेयर पैरों के लिए बहुत ही आरामदायक होते हैं। जूट को पर्यावरण के अनुकूल और 100पर्सेंट प्राकृतिक है। गर्मियों में जूट के बने जूते, सैंडल पैरों को आराम के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी प्रदान करते हैं। इन्हें आप डेनिम फैब्रिक के साथ पहनन सकती हैं। जैसे-डेनिम की जींस, स्कर्ट, शॉर्ट पैंट आदि पर इसका लुक बहुत ही अच्छा लगेगा। 

अगर आप प्रकृति से जुडना चाहती हैं तो आज की अपनी वॉडरोब में जूट के फुटवेयर्स को शामिल करें। 

आउटफिट को कैशुअल टच देना चाहती हैं तो एस्पाड्रिल शूज को प्राथमिकता है। 

जूट के फुटवेयर को कॉटन, खादी या शिफॉन के साथ आराम से पहन सकती हैं। जूट के साथ लेदर या लिनेन जेंसे मोटे फैब्रिक्सवाले आउटफिट्स अच्छे नहीं लगते। इनके साथ डेनिम भी पहन सकती हैं। 

 jute footwear platform heel with pair , fashion 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top