फिल्म 'वज़ीर' का दूसरा टीज़र भी लॉन्च हो चुका है। इस फिल्म का प्रमोशनल इवेंट अमिताभ और जया बच्चन की शादी के 42वीं सालगिरह के मौके पर रखा गया था। इस खास अवसर पर अमिताभ से फिल्म के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल भी पूछे गए। इस इवेंट में किसी पत्रकार ने उनसे यह तक पूछ लिया कि इन 42 वर्षों में उन्हें यह कहावत कितना सच लगा कि 'शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए और जो न खाए वो पछताए।'
अमिताभ ने उसे सीधे-सीधे जवाब न देकर उससे ही पूछ डाला कि उनका लड्डू कितना मीठा था? उस पत्रकार ने इसके बाद अमिताभ से फिर एक सवाल पूछा कि उनकी 42 वर्षों की शादुशुदा लाइफ का अनुभव कैसा रहा? इस सवाल पर बिग बी को आखिर यह कहना ही पड़ा, 'इसको कौन लाया इधर?'
गौरतलब है कि बंगाली बाबू के स्वीट किरदार के जरिए आपके दिलों में उतरने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन एक और अनूठे किरदार से आपके दिल-ओ-दिमाग पर दस्तक देने के लिए आ रहे हैं। 'पीकू' के फौरन बाद बिग बी फिर एक दमदार किरदार और परफॉर्मेंस के साथ तैयार हैं। टीजर देखकर आपको यह भी पता चल जाएगा कि फिल्म में कौन-कौन हैं शतरंज के सिपाही और कौन है रानी। फिल्म में नील नितिन मुकेष, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी भी नजर आ रहे हैं। आपको यह भी पता चल जाएगा कि फिल्म में थ्रिलर है, सस्पेंस और जबर्दस्त ऐक्शन है।
Big B upcoming movie vajeer , Vajeer teaser release