सीरियल किसर इमरान हाश्मी किस हीरोइन संग नहीं करना चाहते रोमांस

जल्द ही मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनने जा रही बायोपिक फिल्म 'अजहर' में नजर आने वाले एक्टर इमरान हाशमी ने कहा है कि उन्हें अपनी एक्ट्रेस कजिन आलिया भट्ट के साथ काम करके खुशी होगी.
लेकिन उन्होंने यह साफ कहा है कि वह आलिया संग कभी भी ऑनस्क्रीन रोमांस नहीं करेंगे. 

इमरान हाशमी ने कहा, 'मैं सिर्फ आलिया के भाई का किरदार अदा कर सकता हूं, लेकिन कोई और चीज मैं सोच भी नहीं सकता. मैं अपनी कजिन से रोमांस नहीं कर सकता, यहां तक कि कोई भी ऐसा नहीं कर सकता, यह बहुत अजीब है.'

आलिया द्वारा कम समय में कामयाबी हासि‍ल करने पर इमरान ने अपनी खुशी जाहिर की. इमरान ने यह भी कहा, 'आलिया मुझ से नाराज थीं, क्योंकि मैंने उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' नहीं देखी थी. फिर मैं इस फिल्म की डीवीडी लेकर आया और तब यह फिल्म देखी और आलिया के बेहतरीन अभिनय के लिए उसे बधाई भी दी. मैंने आलिया कि फिल्म '2 स्टेट्स' फ्लाइट में देखी थी. इस फिल्म में भी मुझे आलिया अभिनय बेहतरीन लगा.'

emraan hasmi does not want to work with allia bhatt , bollywood gossips 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top