यदि हम बॉलिवुड के कोरियॉग्राफर की बात करें तो अहमद खान वह नाम है, जो हर किसी की जुबान पर सबसे पहले आता हो। कोरियॉग्राफ में माहिर इस महारथी ने अपने काम को लेकर एक बेहद खास और इंटरेस्टिंग राज खोला है।
अहमद ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में 6 अवॉर्ड जीते हैं और ये सारे अवॉर्ड उन्होंने अपनी वाइफ सायरा को डेडिकेट कर दिया। बता दें कि सायरा से शादी हुए 17 साल हो गए।
एक वेबसाइट से हुई बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया है कि भले वह इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत महिलाओं के साथ काफी नजदीकी से काम करते हैं, लेकिन उनकी वाइफ ने उनकी भावनाओं पर कभी शक नहीं किया है। अपने मन की बातों को स्वीकारते हुए अहमद ने कहा कि ऐसे में हर किसी को काम करते समय टाइट अंडरवेयर पहनना चाहिए और अपने बीवी और बच्चों को ध्यान में रखना चाहिए।
Bollywood Gossips | choreography, Ahmed Khan | confession on adultery by ahmed khan