अब भी कैटरीना के लिए धड़कता है सलमान कादिल

सलमान खान का कटरीना कैफ से ब्रेक अप हो चुका है। उन्होंने अपनी छोटी बहन अर्पिता की शादी में सरेआम कैट का मजाक भी उड़ाया। इसके बावजूद, लग रहा है कि उनका दिल अब भी कैट के लिए धड़कता है।

Emirates247.com की एक खबर के मुताबिक, हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि उनकी सबसे अच्छी जोड़ीदार कौन सी हिरोइन रही है, तो सल्लू मियां ने बिना सोचे जवाब में कटरीना का नाम ले लिया। हालांकि, सलमान ने बात संभालने के लिए तुरंत ही यह भी कह दिया कि सोनाक्षी और जैकलीन को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि पिछले दिनों कश्मीर में अपनी अगली फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग के दौरान सलमान ने कश्मीर की खूबसूरती को लेकर कई सारे ट्वीट किए थे। उसमें से ही एक ट्वीट में सलमान ने लिखा, 'माशाल्लाह, माशाल्लाह से याद आया कटरीना भी कश्मीर से ही है।'

इस ट्वीट के पहले सलमान ने कश्मीर के बारे में ट्वीट किया था, 'नैचरल ब्यूटी के मामले में कश्मीर बहुत अमीर है। माशाअल्लाह...माशाअल्लाह।' दरअसल, 'माशाअल्लाह, माशाअल्लाह' सलमान और कटरीना की फिल्म 'एक था टाइगर' में एक गाना भी था।

Bollywood gossips , salman and katrina relationship rumors 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top