नई दिल्ली. टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। 10 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे के लिए धोनी, विराट कोहली को आराम देते हुए अंजिक्य रहाणे को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।
टीम के जिन अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है उनमें रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव शामिल हैं। हरभजन सिंह की टीम इंडिया में वापसी हुई है।
इसके अलावा टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। 10 जुलाई से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 2 टी-20 मैच खेलेगी।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए घोषित टीम इस प्रकार हैः
अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, अंबाती रायूडु हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, मनीष पाण्डेय, शिखर धवन, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, रॉबिन उथप्पा और मनोज तिवारी।
Team india captain | sports news | ajinkya rahane