पढ़िए कैसा होगा गूगल का टच फैसिलिटी वाला जींस

सेन फ्रांसिस्को में आयोजित गूगल का सालाना I/O इवेंट खत्म हो गया। दो दिन तक चले इस इवेंट के दौरान गूगल ने कई बेहतरीन टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर को पेश किया। टेक पर काम करने वाली गूगल अब फैब्रिक के साथ जुड़ रही है। 

जी हां, कंपनी अब लिवाइस के साथ मिलकर यूजर्स के लिए जींस बनाएगी। हालांकि, इसकी खास बात है कि ये स्मार्ट जींस होगी, जो टचस्क्रीन के साथ ऑपरेट की जाएगी।

गूगल की सर्च इंजन के तौर पर पहचान है, लेकिन अब वो अमेरिका की जींस बनाने वाली कंपनी लिवाइस्ट्रॉस के साथ मिलकर स्मार्ट फैब्रिक बनाने की तैयारी कर रहा है। गूगल ने अपने इस नए प्रोजेक्ट को 'जैक्वार्ड' का नाम दिया है। हालांकि, स्मार्ट फैब्रिक से आम यूजर्स को क्या फायदा होगा। साथ ही, इसका फैब्रिक कैसा होगा। ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब यूजर्स जानना चाहते हैं। गूगल के इस स्मार्ट जींस से जुड़ी कई बातें

प्रोजेक्ट और टीम :-
स्मार्ट डिवाइस का नाम सुनने के साथ ही स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और दूसरे स्मार्ट गैजेट्स ध्यान में आ जाते हैं। स्मार्ट फैब्रिक के बारे में कोई नहीं सोचता, लेकिन अब आप स्मार्ट कपड़े के बारे में सोच सकते हैं। दरअसल, गूगल ने अपने स्मार्ट जींस से जुड़े प्रोजेक्ट को जैक्वार्ड नाम दिया है, वो करघा की खोज करने वाले फ्रांसीसी नागरिक के नाम पर है। ये प्रोजेक्ट कंपनी की छोटी सी टीम एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेक्ट्स (ATAP) के पास है। कंपनी की ये टीम बड़े इनोवेशन और सेल्फ ड्राइविंग कार जैसे प्रोजेक्ट पर काम करती है।

कैसे बनेगा स्मार्ट फैब्रिक :-
ये टीम इंटरैक्टिव टेक्सटाइल पर तेजी से काम कर रही है। ये कंडक्टिव धागों को कपड़े में बदलेंगे, जिससे उसमें स्मार्ट बनने के गुण आ जाएंगे। इसका फायदा ये होगा कि ये टचस्क्रीन पर काम कर सकेगा। ATAP ने इस बात की भी जानकारी दी कि यह खास तरह के धागे फैब्रिक पर सिले जाएंगे जो दिखाई नहीं देंगे। ये आम कपड़े की तरह स्ट्रेचेबल होगा और साथ ही इसे धोया भी जा सकेगा।

टच पैड के साथ करेगा काम :-
गूगल ने इस स्मार्ट कपड़े की जानकारी देते हुए बताया कि जैक्वार्ड के जरिए साधारण कपड़े में टच और जेस्चर (बॉडी के एक्सप्रेशन) जैसे फीचर्स और टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा। इसके बाद, ये कपड़ा जिस काम के लिए भी इस्तेमाल होगा उसमें टच पैड की खूबियां रहेंगी। यानी सूट, फर्नीचर, कालीन, बैग, चादर सभी में टच पैड की खूबियां रहेंगी। ATAP के मुताबिक कंडक्टिव धागा छोटे-छोटे सर्किट से जुड़ा होगा। जो टच और स्वाइप को समझने में सक्षम होगा। यानी इसके जरिए यूजर्स अपनी स्मार्ट डिवाइस को ऑपरेट कर सकेंगे।

यूजर्स को फायदा :-
जैक्वार्ड के जरिए गूगल और लिवाइस साथ मिलकर जो स्मार्ट फैब्रिक तैयार करेंगे वो कंडक्टिव धागों से बना होगा। इस कपड़े के जरिए यूजर्स स्मार्टफोन को ऑपरेट कर सकेंगे। यानी डाटा सेंड करने का काम आसानी से होगा। साथ ही, कॉल करने, चैट करने, मैसेज भेजने जैसे काम भी किए जा सकेंगे। गैजेट्स से लेकर होम अप्लायंस तक लगभग सभी डिवाइस अब स्मार्ट हो चुकी हैं। ऐसे में स्मार्ट फैब्रिक आने से यूजर्स का काम ज्यादा आसान हो जाएगा।

यूजर्स को नुकसान :-
स्मार्ट फैब्रिक लोगों की बॉडी के लिए कितना कम्फर्टेबल होगा, इस बात का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता। साथ ही, पानी में भीगने पर ये काम करेगा ये भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि ये स्मार्ट फैब्रिक होगा ऐसे में इसकी कीमत आम आदमी के बजट से भी बाहर हो सकती है। लिवाइस कंपनी की जींस की रेंज 2000 रुपए के आसपास शुरू होती है। जो कॉमन मैन के लिए महंगी नजर आती है। ऐसे में स्मार्ट फैब्रिक को खरीदना भी आम यूजर्स के लिए आसान नहीं रहने वाला।

touchscreen jeans , Levis touchscreen jeans , smart cloths 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top