रिलायंस की लीगल लॉयर ने नशे मे ली लोगो की जान

मुंबई. रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में वाइस प्रेसिडेंट (लीगल) और सीनियर कॉरपोरेट लॉयर जाह्नवी गडकर के हाथों हुए सड़क हादसे से जुड़ी कई नई जानकारी सामने आ रही है। पता चला है कि वह 6 पेग व्हिस्‍की पीने के बाद ऑडी ड्राइव कर रही थीं। टैक्‍सी को टक्‍कर मार कर दो लोगों की जान लेने से पहले उन्‍होंने रॉन्‍ग साइड में करीब 11 किमी गाड़ी चलाई थी। उनकी हालत इतनी खराब थी कि थाने ले जाए जाने के बाद वह सो गईं। इससे पहले उन्‍होंने पुलिस को पैसे देकर मामला रफा-दफा कराने की भी कोशिश की।

छह घंटे बाद दर्ज हुआ बयान
जाह्नवी ने नशे की हालत में ऑडी कार चलाते हुए टैक्‍सी में टक्‍कर मार दी थी और उसमें सवार दो लोगों की जान चली गई थी। घटना मंगलवार तड़के मुंबई के ईस्टर्न फ्रीवे पर हुई जब वह डिनर के बाद अपनी ऑडी क्यू3 से घर लौट रही थीं। जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त जाह्नवी नशे में थीं। वह होटल से 6 पेग व्हिस्की पी कर निकली थीं। जब जाह्नवी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया तो नशे के कारण वह वहीं सो गईं। इस वजह से पुलिस इस मामले में छह घंटे बाद ही उनका बयान दर्ज कर पाई। हादसे के बाद जाह्नवी ने मौके से भागने की भी कोशिश की। कई चश्मदीदों में से एक हसन खान ने कहा, ''जब यह हादसा हुआ उस वक्त मैं अपने घर जा रहा था। महिला वहां लोगों को पैसा देकर भाग जाना चाह रही थी।''

जाह्नवी अपने एक सहकर्मी के साथ डिनर के बाद चेंबूर स्थित अपने घर लौट रही थीं। मरीन ड्राइव के होटल मरीन प्लाजा में उन्होंने डिनर किया था, जहां वह रात दस बजे पहुंची थीं। होटल के सूत्रों का कहना है कि जाह्नवी ने डिनर के दौरान छह पेग विस्की पी थी और छह हजार रुपए का बिल चुकाया था।

कब और कैसे हुआ हादसा
* 12.40 AM: डिनर के बाद जाह्नवी अपनी कार Audi Q3 से होटल से निकलीं। यहां से निकलने के पहले उन्होंने व्हिस्की पी थी।
* 12.55 AM: ईस्टर्न फ्री पर वह रॉन्ग साइड अपनी कार दौड़ाने लगीं। हादसे से पहले 11 किलो मीटर तक जाह्नवी की ऑडी रॉन्ग साइड पर दौड़ी थी।
* 12.58 AM: डॉकयार्ड रोड पर उनकी कार दो मारुति स्विफ्ट कारों से टकराते-टकराते बची।
* 12.58 AM: टक्कर से बचने के बाद अपनी कार घुमाकर एक मारुति के ड्राइवर ने फ्रीवे पर ऑडी कार का पीछा शुरू किया, लेकिन ऑडी उससे तेज निकली। चालक को इस मामले में पहला गवाह बनाया गया है।
* 1.10 AM: जाह्नवी ने अपनी कार से एक टैक्सी को टक्कर मार दी। टैक्सी ड्राइवर सैयद हुसैन पंजारापोल टनल के पास सबूवाला फैमिली को लेकर टैक्सी से जा रहा था।
* 1.20 AM: तब तक जहां एक्सीडेंट हुआ था, वहां मारुति स्विफ्ट का ड्राइवर भी पहुंच चुका था। वह फ्री वे पर टक्कर से बचने के बाद ऑडी का पीछा कर रहा था।
* 1.30 AM: हादसे के बाद वहां जुटे लोगों ने हवा से भरे एयरबैग को फाड़ कर ऑडी कार से जाह्नवी को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
* 1.45 AM: जाह्नवी को चेंबूर के आरसीएफ पुलिस स्टेशन लाया गया।
* 2.15 AM: नशे में बेसुध जाह्नवी पुलिस स्टेशन की वुमंस सेल में ही सो गईं।
* 6.45 AM: जाह्नवी जब उठी तो उसे पता चला कि वह पुलिस स्टेशन में है। इसके बाद वह रोने लगी। उसने हैंगओवर की शिकायत की। पुलिस के मुताबिक, फ्रीवे पर उसने पीडी मेलो रोड पर रॉन्ग साइड से एंट्री ली थी।
* 9.30 AM: पुलिस ने आरोपी जाह्नवी का बयान दर्ज किया।
गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
डिप्टी पुलिस कमिश्नर संग्राम सिंह निशानदार ने बताया कि ऑडी कार चला रही जाह्नवी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 279, 337, 338, 427 और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो पुलिस को सौंपा है, जिसकी जांच चल रही है।

कौन मारे गए
मारे गए लोगों में टैक्सी का ड्राइवर मुहम्मद हुसैन और साबूवाला परिवार के मुखिया मोहम्मद सलीम साबूवाला शामिल हैं। हुसैन नागपाडा में बीआईटी चॉल के रहने वाले हैं। ये दोनों टैक्सी के आगे बैठे थे। पीछे बैठे चारों लोग साबूवाला की पत्नी हफीजा (45), बेटी साविया और सलमा और बेटा नुमर (16) घायल हुए। इन चारों को सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Reliance VP janhavi gadkar , crime news 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top