मेरठ। कड़ी दोपहर में एक महिला को पुलिस थाने में मुर्गा बनाने के मामले थाना कंकरखेड़ा थाने में तैनात एक एसएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने प्रथम दष्टया दोषी मानते हुए आज निलंबित कर दिया और एसपी सिटी को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
एसएसपी दिनेश चंद्र दूबे ने आज बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों थाना कंकरखेड़ा थाने में तैनात एसएसआई पवन कुमार महिला एसआई अमता यादव और महिला कांस्टेबिल मेनका को घटना मेंं प्रथम दष्टया दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में यदि ये पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ आवश्यक कड़ी विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी के अनुसार घटना की जांच का जिम्मा एसपी सिटी ओमप्रकाश को सौंपा गया है। गौरतलब है कि कल दोपहर को जस्सू मोहल्ला निवासी ममता कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक में रुपये जमा कराने गई थी। यहां उसका बैंककर्मियों से विवाद हो गया था। महिला का कहना था कि बैंक कैशियर ने दी गई रकम में सौ रुपये कम बताये। इसी बात को लेकर महिला और कैशियर के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर बैंककर्मियों ने पुलिस थाना फोन कर दिया। महिला का आरोप है कि उसे थाने ले जाया गया जहां आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा और घंटों कड़ी धूप में मुर्गा बनाए रखा।
Meerut police suspension case , harassment case of meerut police to women