आमिर खान की तोंद बनी उनके लिए मुसीबत

आमिर खान को फिल्मी दुनिया में इसलिए भी काफी मान मिलता है कि वे अपने रोल की खातिर किसी भी हद से गुजर जाते हैं। 'दंगल' के लिए वे इन दिनों वजन बढ़ाए बैठे हैं और हालत यह है कि वे झुक पाने में भी असमर्थ हैं।

आमिर का वजन कुछ महीने पहले तक 68 किलो हुआ करता था। 'दंगल" में पहलवान महावीर फोगट का रोल करने के लिए एक्टर ने शरीर पर चर्बी चढ़ाना शुरू की और अब वे 98 किलो के हैं।

चर्चा है कि एक्टर की हाईट पांच फिट पांच इंच है इसलिए वे ओवरवेट श्रेणी में पहुंच गए हैं। अब आमिर को झुकने में भी दिक्कत हो रही है और अपने मोजे चढ़ाने या जूते का फीता बांधने के लिए भी उन्हें किसी की मदद लेना पड़ती है।

नितेश तिवारी की अगली फिल्म 'दंगल" कुश्ती के बारे में है। अगले साल आमिर की योजना इस फिल्म के लिए अपना वजन कम करने की भी है, उन्हें 28 साल का जवान जो दिखना है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक आमिर का कहना है 'फिलहाल मैं कुश्ती सीख रहा हूं और हरयाणवी भी! वजन तो बढ़ ही रहा है।'

आमिर के मुताबिक वे काफी वजन बढ़ा चुके हैं। उन्होंने कहा 'मैं अभी 90 किलो से ऊपर हूं और मेरी जैसी हाईट वाले के लिए यह कुछ ज्यादा ही है।"

Bollywood news, amir weights gain problems 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top