बंगलौर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड मे सहायक पदों के लिए नौकरियां

बंगलौर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (बेसकॉम) ने सहायक और कनिष्ठ सहायक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 22 जून 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि
 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जून 2015

पदों का विवरण/पद नाम:
• सहायक: 11 पद
• जूनियर सहायक: 56 पद 

वेतनमान:
• सहायक: रूपए- 10250 – 300 – 11750 – 360 – 13910 -420 -1 6850 – 510 -18890 – 570 – 20600 – 620 – 23080 – 700 - 25180
• जूनियर सहायक: रूपए- 9050 – 240 – 10250 – 300 – 11750 – 360 – 13910 – 420 -16850 – 510 – 18890 – 570 – 20600 - 620 – 23080

पात्रता मानदंड:
• सहायक: कर्नाटक राज्य में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष होना चाहिए.
• जूनियर सहायक: पीयूसी या समकक्ष या कर्नाटक के वोकेशनल शिक्षा सरकार की राज्य परिषद द्वारा लेखाशास्त्र और  लेखा परीक्षण में डिप्लोमा या लेखाशास्त्र और लागत में सम्मानित किया गया हो.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/ परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 22 जून 2015 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bangalore Electricity Supply Company Recruitment, Government job  

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top