वीडियो रिकॉर्डिंग और नाईट मोड सेंसर के साथ लांच हुआ श्याओमी का स्मार्ट कैमरा

लोकप्रिय चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी अब नए प्रोडक्ट के साथ आई है। श्याओमी कंपनी ने चीन में Yi कैमरा नाइट विजन एडिशन लॉन्च किया है। इस कैमरा की कीमत 149 चीनी युआन (लगभग 1500 रुपए) है। आज ही से ये कैमरा कंपनी की वेबसाइट में बिक्री के लिए आ गया है। गौरतलब है कि श्याओमी की तरफ से ये तीसरा कैमरा प्रोडक्ट है और ये पहला है जिसमें नाइट विजन दिया गया है।

क्या है खास
श्याओमी के Yi कैमरा नाइट विजन एडिशन में 940 mm का इंफ्रारेड कैमरा सेंसर दिया गया है। इसकी मदद से डिवाइस बिना किसी आर्टिफीशियल लाइट के भी काम कर सकता है। इसका व्यू बिना लाइट के भी 5 मीटर तक रहेगा।

श्याओमी का ये कैमरा 4x ऑप्टिकल जूम फीचर के साथ आता है। जहां तक व्यूइंग एंगल की बात की जाए तो ये कैमरा 92.7 डिग्री हॉरिजॉन्टल, 48.7 डिग्री वर्टिकल और 111.2 डिग्री डायगोनल व्यूइंग एंगल देता है।

नए सेंसर के साथ कैमरा में कई स्टैंडर्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें इमेज स्नैपशॉट्स जैसे फीचर हैं। ये HD (720*1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन) वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, वाई-फाई की मदद से लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा सकती है।

ये डिवाइस माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है जिसकी मदद से 32 GB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा, ये कैमरा टू वे वॉइस भी रिकॉर्ड कर सकता है। इस कैमरा के साथ आने वाला ऐप एंड्रॉइड 2.3 जिंजरब्रेड और उससे ऊपर के वर्जन और iOS 7.0 और उससे ऊपर के वर्जन के साथ काम कर सकता है। ये कैमरा ग्लोबल मार्केट में आएगा या नहीं, या फिर भारत में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

xiaomi camera 4x optical , xiaomi camera features 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top