किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने प्रिंसिपल, सहायक प्रोफेसर और क्लीनिकल प्रशिक्षक के पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है. इस पद के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 30 जुलाई 2015 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
• पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2015
पदों का विवरण
• प्रिंसिपल: 01 पद
• सहायक प्रोफेसर: 13 पद
• नैदानिक प्रशिक्षक: 35 पद
वेतनमान
• प्रिंसिपल: पीबी -3- 15,600 - 39,100 जीपी - 7600
• सहायक प्रोफेसर: पीबी -3- 15,600 - 39,100 जीपी - 6600
• नैदानिक प्रशिक्षक: पीबी -2- 9,300 - 34,800 जीपी – 4800
आवेदन कैसे करें
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म जमा करने के लिए ऑनलाइन पता http://kgmu.org है.
king george medical university recruitment | Government job | Sarkari naukri