नशे में टल्ली महिला ने पुलिस और मीडिया को दी गालियां

मुंबई. मुंबई में शराब पीकर ड्राइव करते हुए पकड़े जाने पर एक महिला ने खुद को कार में बंद कर लिया। घटना सोमवार देर रात की है। काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर आखिरकार पुलिस ने शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला।

बांद्रा में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को शक हुआ कि महिला ने शराब पी है। पुलिस ने उसे रोका और ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की। जैसे ही टेस्ट में साफ हुआ कि उसने तय मात्रा से ज्यादा शराब पी है, उसने कार में घुसकर खुद को लॉक कर लिया।

कम से कम दो घंटों तक वह कार के अंदर बैठी रही और जोर से म्यूजिक बजाती रही। पुलिस का कहना है कि उसने पुलिसकर्मियों को गालियां और धमकी दी। आखिर में पुलिस को शीशा तोड़कर कार खुलवानी पड़ी।

जब महिला पुलिसकर्मी ने महिला को बाहर निकाला तो उसने भागने की कोशिश की। उसने वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों को भी गालियां दीं। कार के अंदर से सिगरेट के बट और डिस्पोजेबल गिलास मिले हैं। उसे छोड़ने से पहले पुलिस ने मामला दर्ज किया और फाइन भी लगाया।

पिछले हफ्ते 35 साल की वकील जाह्नवी ने अपनी ऑडी एसयूवी से एक टैक्सी को टक्कर मार दी थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि उस वक्त वह नशे में थीं और क्रैश से पहले अंधाधुंध ड्राइविंग कर रही थीं। इसके बाद से पुलिस ने शहर भर में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है।

Drink and drive case of mumbai, News 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top