मुंबई। आने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘‘सेकंड हैंड जवानी’’ की अभिनेत्री गीता बसरा बताती हैं कि वह अपने काम के प्रति उसी तरह का जुनून दिखाना चाहती हैं जिस तरह से उनका क्रिकेटर प्रेमी हरभजन सिंह का खेल के प्रति है। बता दें कि दोनों काफी समय से रिश्तें में हैं। इतना ही नहीं खबर ये भी है कि वह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
बॉलीवुड की 31 वर्षीय अदाकारा बताती हैं कि वह ऑफ स्पिनर की नम्रता की प्रशंसा करती हैंं। बसरा ने बताया, ‘‘वह बहुत मजबूत व्यक्तित्व के आदमी हैं और यह मैचों के दौरान दिखता है...उन्होंने बहुत कम उम्र में सफलता हासिल की और अभी भी वे बहुत विनम्र हैं। वह अपने खेल से प्रेम करते हैं। मैं उनसे सीखना चाहती हूं।’’