माँ नहीं बनता चाहती थी युवती, नवजात को मारडाला

पुणे. पुणे में एक महिला को अपनी ही बेटी को बिल्डिंग से फेंक कर उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना सोमवार की है जब सुषमा नाम की एक महिला ने अपनी दो महीने की बेटी को बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर से नीचे सड़क पर फेंक दिया। मैत्रेयी नामक इस नवजात की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला मां नहीं बनना चाहती थी और बेटी के जन्म लेने से परेशान थी।

यह है मामला
घटना पुणे के निगड़ी क्षेत्र की है। आरोपी महिला के पति विजय पाटेकर द्वारा पुलिस में दर्ज कराए गए केस के मुताबिक उसकी पत्नी सुषमा ने उनकी दो महीने की बेटी मैत्रेयी को बिल्डिंग से नीचे सड़क पर फेंक दिया। बाद में अस्पताल में मैत्रेयी की मौत हो गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह जब प्रेग्नेंट थी तब उसने अपने पति से अबॉर्शन कराने को कहा था क्योंकि वह मां नहीं बनना चाहती थी। विजय के अनुसार, सोमवार को उसके पड़ोसी ने उसे बताया कि उनकी बेटी नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गई है। विजय उसे अस्पताल लेकर गए जहां बच्ची की मौत हो गई।

क्या कहा पुलिस ने
पुलिस के मुताबिक विजय और सुषमा की शादी साल 2013 में हुई थी। जब सुषमा प्रेग्नेंट हुई तो उसने कथित रूप से अबॉर्शन के लिए कुछ पिल्स भी लीं लेकिन विजय ने उसे समझाने की कोशिश की। मार्च में सुषमा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम मैत्रेयी रखा गया। सुषमा कुछ दिनों से अपनी मां के घर थी। विजय दो दिन पहले सुषमा से मिलने पहुंचा तो सुषमा ने उससे कहा कि वह बेटी को मार दे क्योंकि वह बच्चे नहीं चाहती। विजय ने उसे एक बार फिर समझाने की कोशिश की। जब विजय वापस अपने घर आ गया तो सुषमा ने बिना किसी को बताए बेटी को बिल्डिंग से नीचे सड़क पर फेंक दिया। घर में किसी को इस घटना का पता भी नहीं था लेकिन पड़ोसियों ने इसकी जानकारी विजय को दी। पुलिस ने ये भी बताया कि विजय और सुषमा के बीच बच्चे को लेकर विवाद था।


Two-month-old Maitreyee murder case of pune , Girl child killed by mother throws her down pune nigdi case , murder 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top