पढ़िए एप्पल की न्यू डिज़ाइनर ड्राइवरलेस कार के फीचर्स

एप्पल की पांच दिन तक चलने वाली सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2015 (WWDC) 8 जून से सैन फ्रांसिस्को में शुरू हो गई है। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। साथ ही अन्य कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं। एप्पल का यह सालाना इवेंट कंपनी के लिए बेहद खास होता है। खबर है कि कंपनी एक सीक्रेट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसे कंपनी ने प्रोजेक्ट टाइटन का नाम दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी ड्राइवरलेस कार बना रही है। खबरों के मुताबिक इसका नाम 'एप्पल आईकार' होगा। एप्पल आईकार के बारे में जानिए 

* ये हो सकते हैं फीचर्स-
1. वाइपर लेस विंडशील्ड।
2. साइड मीरर की जगह कैमरा
3. बदला जा सकेगा खिड़कियों के ग्लास का रंग। 
4. बॉडी का नैनो टेक्नोलॉजी से निर्माण किया जाएगा। 
5. 1.60 लाख किमी पर चार्जिंग। 
6. टचस्क्रीन, इंटीरियर, वॉइस कमांड से कई फीचर्स ऑपरेट होंगे। 
7. 3 सीटर ड्राइवरलेस या इलेक्ट्रिक कार। 
8. आपात इस्थिति में कार खुद ही हॉस्पिटल ढूंढ यात्रियों को वहां पहुंचा देगी।

स्मार्टफोन्स के बाद एप्पल अब ऑटो सेक्शन में भी एंट्री करने को तैयार है। कंपनी चुपचाप तरीके से 'एप्पल आईकार' बना रही है। खबर यह भी है कि कंपनी के CEO टिम कुक ने इस कार को बनाने के लिए कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों से इंजीनियर्स को हायर किया है।

apple i move car , apple driver less car 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top