फेसबुक पर अपने किसी फ्रेंड को फोटो टैग कर भेजने का सिलसिला काफी पुराना है। कैसा हो अगर हम आपको बताएं की फेसबुक पर फोटो के साथ सीक्रेट मैसेज भी इन्क्रिप्ट करके भेजा जा सकता है। ऐसा एक खास गूगल एक्सटेन्शन की मदद से होता है। इस एक्सटेन्शन का नाम है 'सीक्रेटबुक'
क्या है तकनीक-
किसी भी फोटो के साथ कोई सीक्रेट मैसेज एनकोड करने की इस नई तकनीक को जेपीइजी स्टेनोग्राफी (JPEG Steganography) कहते हैं। जेपीइजी स्टेनोग्राफी में आपके सीक्रेट मैसेज को पोस्ट किए जा रहे फोटो के साथ इनकोड कर दिया जाता है। इस मैसेज को सिर्फ वही इंसान पढ़ सकता है, जिसके लिए आपने यह मैसेज लिखा है।
क्या है गूगल एक्सटेन्शन-
गूगल एक्सटेन्शन वो एडिश्नल फीचर्स होते हैं। इन्हें क्रोम स्टोर से आसानी से गूगल क्रोम में एड किया जा सकता है। ये ब्राउजर में निर्धारित काम से अलग कुछ करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर सीक्रेटबुक एक्सटेन्शन की मदद से सीक्रेट मैसेज भेज सकते हैं।
फेसबुक और क्रोम को करना होगा रीफ्रेश-
एक बार एक्सटेन्शन डाउनलोड होने के बाद यूजर्स को अपने फेसबुक पेज को रीफ्रेश करना होगा। क्रोम को भी एक बार बंद कर फिर से ओपन कर लें ताकी एक्सटेन्शन ठीक से काम करे। एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि सेंडर के साथ-साथ रिसीवर के क्रोम में भी ये एक्सटेन्शन डाउनलोड होना जरूरी है। अगर सिर्फ सेंडर की तरफ से एक्सटेन्शन होगा तो मैसेज भेजा तो जा सकेगा, लेकिन रिसीव नहीं हो पाएगा।
सीक्रेटबुक को कैसे करें इन्टॉल-
सीक्रेटबुक एक स्टेनोग्राफी एक्सटेन्शन है जो गूगल क्रोम स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एक्सटेन्शन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-
डाउनलोड लिंक
इस लिंक पर जाकर 'ADD TO CHROME' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक और सिक्युरिटी बॉक्स आएगा जिसमें ADD और CANCEL दो ऑप्शन दिए जाएंगे। इसमें यूजर्स को ADD चुनना है।
किसने बनाया ये एक्सटेन्शन-
इस एक्सटेन्शन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटर साइंस स्टूडेंट कैम्पबेल मूर ने बनाया है।
फेसबुक और क्रोम को करना होगा रीफ्रेश-
एक बार एक्सटेन्शन डाउनलोड होने के बाद यूजर्स को अपने फेसबुक पेज को रीफ्रेश करना होगा। क्रोम को भी एक बार बंद कर फिर से ओपन कर लें ताकी एक्सटेन्शन ठीक से काम करे। एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि सेंडर के साथ-साथ रिसीवर के क्रोम में भी ये एक्सटेन्शन डाउनलोड होना जरूरी है। अगर सिर्फ सेंडर की तरफ से एक्सटेन्शन होगा तो मैसेज भेजा तो जा सकेगा, लेकिन रिसीव नहीं हो पाएगा।
कैसे कम्पोज करेंगे सीक्रेट मैसेज-
1. मैसेज कम्पोज करने के दौरान एक सीक्रेट पासवर्ड का उपयोग भी किया जाएगा। जो भी पासवर्ड आप सेट वाले हों उसे अपने दोस्त को भेज दें। इसी पासवर्ड की मदद से सीक्रेट मैसेज पढ़ा जा सकेगा।
2. फेसबुक पर आपको ctrl+alt+a दबा कर मैसेज क्रिएट करना होगा।
3. इसके बाद एक डायलाग बॉक्स ओपन होगा, जो आपसे पूछेगा कि कौन सा इमेज आप अपलोड करना चाहते हैं? इस बॉक्स के ठीक नीचे एक दूसरा बॉक्स आपसे उस मैसेज को टाइप करने के लिए पूछेगा जो फोटो में इन्क्रिप्ट कर भेजना चाहते है।
4. इसके बाद बारी आएगी सीक्रेट पासवर्ड की। पासवर्ड बनाने के बाद इमेज क्रिएट और डाउनलोड कर लीजिए। ऐसा करने के बाद एक नई फोटो आपके सिस्टम में आ जाएगी जिसे फ्रेंड की फेसबुक वाल पर या फिर किसी एल्बम में पोस्ट किया जा सकता है।
Facebook secrete massage composer ,Facebook secret