मुंबई. हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज को हरी झंडी दिखाई है। इस फैसले के बाद एक शख्स ने करन जौहर पर निशाना साधा और ट्विटर लिखा, "@KaranJohar to get married soon in USA" (करन जौहर जल्दी ही अमेरिका में शादी करेंगे). हालांकि, करन ने इस जोक को चुपचाप नहीं सहा, बल्कि ट्वीट करने वाले शख्स को जवाब दिया और लिखा, "It's so sad and disgusting when a major breakthrough movement is made into a mockery by some on Twitter!! Shame." (बड़े दुख और शर्मिंदगी की बात है कि कुछ लोगों द्वारा इतने बड़े अभियान की सफलता का मजाक बनाया जा रहा है।)
गौरतलब है कि आजकल बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर की जा रहीं टिप्पणियों का जवाब देना सीख गए हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस विशाखा सिंह ने अपने ऊपर किए गए अश्लील कमेंट का करारा जवाब दिया था तो वहीं, जब अभिषेक बच्चन पर उनकी बेटी आराध्या को लेकर जोक किया गया तो वे भी चुप नहीं रहे।
सोशल मीडिया पे सेलिब्रिटीज को अक़सर इस तरह की मुश्किलो का सामना करना पड़ता है । अब सेलिब्रिटीज अपने ऊपर किये गए भद्दे मजाक को अपने अनुसार टैकल करके ऐसे लोगो को कराकर जवाब दे देते है ।
karan johar | same sex joke | marriage