इंफीबीम बिग बैंग सेल विभिन्न प्रॉडक्ट्स की कैटेगिरी के साथ सोमवार से शुरू हो गई है। इंफीबीम बिग बैंग सेल में यूजर्स बेहद कम दामों में अच्छी ऐसेसरीज खरीद सकते हैं। सेल में जहां 149 रुपये से मेमोरी कार्ड्स की कीमत शुरू हो रही है वहीं पॉवर बैंक्स, हेडफोन्स और 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं।
एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर की कीमत 29 रुपये से शुरू हो रही है वहीं यूएसबी/एयूएक्स केबल्स, 49 रुपये से शुरू होगी। बुक्स और मूवीज, जिन पर 75 प्रतिशत की छूट मिल रही है भी इसमें शामिल है। सेल में 70 प्रतिशत का डिस्काउंट आइवेयर, फुटवेयर और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर मिल रहा है, 84 प्रतिशत की छूट वॉचेस पर और अन्य बहुत से प्रॉडक्ट्स की कैटेगिरी पर डिस्काउंट मिल रहा है।
रोचक बात यह है कि एलजी जी4, जिसे अभी भारत में ऑफिशियली लांच किया जाना है, वह भी 46,666 रुपये की कीमत के साथ इंफीबीम बिग बैंग सेल में उपलब्ध है, असल एमआरपी के मुकाबले इस पर थोड़ा सा डिस्काउंट दिया जा रहा है । एलजी और माइक्रोमैक्स के अन्य स्मार्टफोन्स, फीचर फोन्स और अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।
बिग बैंग सेल के अंतर्गत, इंफीबीम अपने ग्राहकों को एडिशनल 10 प्रतिशत का डिस्काउंट एक्सिस कार्ड्स पर और 25 प्रतिशत कैश बैक डिजीटल वॉलेट पे यू द्वारा पेमेंट करने पर दे रहा है। विभिन्न ऑफर्स पर टर्म्स एंड कंडिशन्स जानने के लिए आप इंफीबीम की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
infibeam bang offers, infibeam sale