जयपुर। उदयपुर की एक महिला का पिछले दिनों कुछ लोगों ने अपहरण किया, बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर बार-बार बेचा। महिला ने इस संबंध में कोटड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। यह मुकदमा अदालत के जरिये दर्ज कराया गया।
झाड़ोल के जोगीवर गांव की 20 वर्षीय इस महिला ने बताया कि जोगीवार गांव के ही एक युवक मिड्डिया अपने दो साथियों के साथ अपहरण कर उसे गुजरात ले गए और वहां बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। तीनों युवक उसे एक व्यापारी के हाथों बेच दिया। इससे पहले भी झाड़ोल में उसे बार-बार बेचा गया, खरीदा गया। महिला ने आरोप लगया कि जिस व्यापारी लालू को उसे बेचा गया, उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। मौका मिलते ही वह भाग निकली।