How To | Data transfer app | smartphone file transfer | portal.pushbullet
नई दिल्ली: स्मार्टफोन से कंप्यूटर में डेटा ट्रांसफर करने का काम काफी सिरदर्द वाला होता है, जिससे हर कोई बचना चाहता है। अब यह मुश्किल काम बेहद आसान हो गया है। दोनों डिवाइसेज के बीच डेटा ट्रांसफर के लिए आपको यूएसबी केबल की तलाश भी करनी पड़ती थी, लेकिन अब यह पोर्टल नाम के एक ऐप के जरिए बेहद आसानी से किया जा सकेगा।
पुशबुलेट नाम की वेबसाइट ने यह सुविधा प्रदान की है। पोर्टल के जरिए अब आप अपने लोकल वाई-फाई नेटवर्क से भी फाइलों को ट्रांसफऱ कर सकेंगे। अगर आपको म्यूजिक कंप्यूटर से फोन में लेना है तो अब कोई झंझट नहीं है। कंप्यूटर पर portal.pushbullet.com खोलिए और अपने ऐंड्रॉयड फोन में भी। इसके बाद आप QR कोड के जरिए आसानी से फाइलों को ट्रांसफर कर सकते हैं। पोर्टल अपने आप ही म्यूजिक और अन्य तरह की फाइलों को आपके फोन में सही जगह पर पहुंचा देगा।
हालांकि इस प्रक्रिया के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है, जो अन्य तरीकों के मुकाबले थोड़ा खर्चीला तरीका है। इसके अलावा ट्रांसफर की गई फाइलों को अपलोड और डाउनलोड करने के लिए फोन में भी इंनरनेट की जरूरत होगी। लेकिन वेबसाइट की ओर से यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है।
Data transfer app | smartphone file transfer | portal.pushbullet