बेड़ियों से बांध रखा था साली को

अजमेर। 17 साल की एक लड़की को उसकी मौसेरी बहन और जीजा द्वारा घर में लोहे की चेन से बांध कर रखने का मामला सामने आया है। युवती करीब एक साल से दोनों के पास रह रही है। दोनों उससे दिन-रात घर का काम कराते हैं और मारपीट कर उसे बांध कर कमरे में बंद कर देते हैं। 

बुधवार को मामले का खुलासा तब हुआ जब इलाके के लोगों ने उसके घर से में रोने-कराहने की आवाजें सुनी। लोगों ने झांक कर देखा तो भीतर करीब 17 साल की किशोरी बंधी पड़ी थी, उसके पैर लोहे की चेन से बांधे गए थे और दोनों हाथ पीठ की तरफ कर कपड़े से बंधे थे। किशोरी रोती-बिलखती मदद की गुहार कर रही थी। लोगों ने पुलिस की मदद से किशोरी को मुक्त करवा दिया। पुलिस ने आरोपी दंपती को हिरासत में लेकर किशोरी का मेडिकल कराया है।

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश इंदौर के मूल निवासी शाह अली और उसकी पत्नी रजिया करीब एक महीने से एकता नगर में लालाराम के मकान में किराए से रह रहे हैं। इनके साथ 17 वर्षीय लुबिना बानो भी रह रही है। इलाके के लोगों ने बुधवार शाम को कमरे से रोने-कराहने की आवाजें आने पर झांक कर देखा तो भीतर का नजारा दिल दहलाने वाला था। भीतर लुबिना के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह रो-बिलख रही थी।

लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी विक्रम भाटी ने कार्रवाई करते हुए कमरे को खुलवा कर बंधक लुबिना को संरक्षण में लिया। लुबिना ने बताया कि उसकी मौसेरी बहन रजिया और जीजा शाह अली उसे कई दिनों से यातनाएं दे रहे हैं। दोनों उसपर शक करते हैं। दिन भर घर के काम कराने के बाद उसे कमरे में हाथ-पैर बांध कर बंद कर दिया जाता है। पुलिस आरोपी शाह अली और रजिया से पूछताछ कर रही है।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top