पढ़िए सेक्सी शेवरले क्रूज की खास बातें

हाल ही में जनरल मोटर्स ने 2016 शेवरले क्रूज को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था। आज हम आपको इसी कार के अंदर और बाहर के कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वह भी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए।
तो आइए देखते हैं कैसी है शेवरले की यह नई कार:

  • 2016 शेवरले क्रूज की डिजाइन कई हाई-एंड शेवरले मॉडल्स से प्रेरित लगती है लेकिन सबसे ज्यादा असर शेवरले वोल्ट ईवी का दिखाई देता है।
  • 2016 शेवरले क्रूज लेटेस्ट डी2 एफडब्ल्यूडी प्लैटफॉर्म पर विकसित की गई है।
  • इस कार में ड्यूल-पोर्ट ग्रिल लगाया गया है और इसका गोल्डन बो-टाई लोगो सेंटर में है। कार की प्रॉजेक्टर हेडलाइट्स देखने में अच्छी हैं।
  • 2016 शेवरले क्रूज की टेललाइट्स में थोड़ा सा नयापन है। इस कार के बारे में दावा किया गया है कि यह वर्तमान मॉडल से बड़ी, हल्की और ज्यादा किफायती होगी।
  • 2016 शेवरले क्रूज में 10 एयरबैग्स, ऐक्टिव रोलओवर प्रॉटेक्शन, एबीएस, ईएसपी, फॉरवर्ड कलिजन अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, साइड ब्लाइंड जोन अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे अनेकों फीचर लगे हुए हैं।
  • कार की सीटें भी काफी आरामदायक है और निश्चित तौर पर ड्राइवर और पैसेंजर को पसंद आएंगी।
  • इस कार में पियानो-ब्लैक फिनिश वाला सेंटर कंसोल, नया ड्यूल-कॉकपिट डिजाइन, 7-इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ नया माइलाइन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड मल्टि-फंक्शन स्टीयरिंग वील जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
  • भारत में आने वाली 2016 शेवरले क्रूज में दो इंजन ऑप्शंस हो सकते हैं- 1.6-लीटर वैरिएबल ज्यॉमेट्री टर्बोचार्ज्ड डीजल इंज और 1.4-लीटर इकोटेक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन।
  • शेवरले क्रूज का मुकाबला फोक्सवॉगन जेटा, ह्यूंदै इलांत्रा और रेनॉ फ्लुएंश से होगा।

chevrolet cruze | fox wagon jetta | comparison | Features  

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top