मेक्िसको सिटी। मेक्िसको के तिजुना में महिलाओं के लिए एक अनोखा ब्यूटी कॉन्टेस्ट अयोजित किया गया था। पारंपरिक ब्यूटी कॉन्टेस्ट से इतर इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागी बाजा कैलिफोर्निया स्टेट प्रिजन में जेल में बंद महिला कैदी थीं। जेल के स्टाफ ने यह आयोजन जेल के पुनर्वास कार्यक्रम के तहत कराया था।
ड्रग डीलर्स, चोरों और अपराधियों से भरे इस जेल में शायद ही कोई सिल्क गाउन पहने खूबसूरत महिलाओं को देखने की उम्मीद करता हो। मगर, यहां की महिला कैदियों ने इस आयोजन को गंभीरता से लिया। 21 प्रतिभागियों ने कई हफ्ते की तैयारी और प्रशिक्षण के बाद रैंप पर अपने जलवे बिखेरे।
इस आयोजन में कैदियों के परिजनों को शामिल होने की इजाजद दी गई थी। पहले चरण में काले आउटफिट में महिलाओं ने स्टेज पर जाकर डांस किया। जेल के डिप्टी डायरेक्टर हेक्टर ग्रिजाल्वा तापिया ने बताया कि 130 से अधिक महिला कैदियों ने आयोजन में शामिल होने में इन प्रतिभागियों की मदद की।