क्या आपने कभी 17 किलो की बिल्ली देखी है? नहीं ना, जर्मनी की एक बैंकर के पास एक ऐसी बिल्ली है, जिसका वजन एक 3 साल के बच्चे की तरह है. बैंकर का दावा है कि इसकी गिनती दुनिया की सबसे भारी बिल्ली में है.
इस बिल्ली को मधुमेह के साथ ही मोटापा भी है. कुछ दूर चलने के बाद ही ये थककर आराम करती है. मोटापे की वजह से डॉक्टरों ने इसे कारबोहाइड्रेट-फ्री खाना खिलाने के लिए कहा है. इसके मधुमेह को नियंत्रण में रखने के लिए इसे दिन में दो इंसुलिन इंजेक्शन लगते हैं.
34 वर्षीय कैटरीन हेसबर्ग एेनिमल चैरिटी वॉलेंटीयर है. वह कहती हैं, 'एलविस जर्मनी की सबसे मोटी बिल्ली है. ये बिल्ली हमें पांच साल पहले मिली थी.' जब ये बिल्ली आर्क-90 को मिली थी, तो 14 किलो की थी. फिर संस्था इसकी खूब देखभाल करने लगी. इसे खान-पान पर खास ध्यान दिया जाता है.
कैटरीन ने बताया कि मोटापे की वजह से एल्विन को चलने-फिरने में दिक्कत होती है. वह अन्य बिल्लियों की तरह तेजी से दौड़-भाग नहीं सकती, लेकिन इसे सबसे बहुत प्यार है और इसे गोदी में रहना बहुत पसंद है. कैटरीन के मुताबिक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ट ने कहा है कि उनके पास दुनिया के सबसे भारी पशुओं का रिकॉर्ड नहीं है.
heavy weight cat , 17 kg cat weight with catrin hansberg , fatty cat of catrin hansberg