फेसबुक फ्रेंड को फंसाकर कराई पति की हत्या

फरीदाबाद। अपने पति की प्रॉपर्टी पाने और एशोआराम की जिंदगी बिताने के लिए एक विनीता ने सबसे पहले फेसबुक पर एक फ्रेंड की तलाश की और फिर उसे अपने प्यार में फंसाकर पति की हत्या करवा दी, लेकिन जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो विनीता टूट गई। उसी ने इस हत्याकांड का सारा राज उगल डाला।

मामला फरीदाबाद के महचाना गांव की है जहां कुछ दिनों पहले ललित नाम के एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। मामले की तफ़्तीश के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि इस मामले मे युवक की पत्नी विनीता ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले मे विनीता की बहन भी शामिल थी।

मिली जानकारी के अनुसार, महचाना गाँव मे रहने वाले ललित की शादी विनीता नाम की युवती से हुई थी। बताया जा रहा है कि ललित के पास करोडों रुपये की प्रॉपर्टी थी जिसे बेचकर विनीता ऐशोआराम से ज़िंदगी गुज़ारना चाहती थी लेकिन ललती से प्रॉपर्टी बेचने से साफ मना कर दिया था जिसके बाद से दोनों के रिश्तों मे दरार आ गई थी।

कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर विनीता की दोस्ती झज्जर निवासी प्रवीण से हो गई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी होती गई और बात फोन पर बातचीत तक पहुँच गई। जब इस बात की जानकारी ललित को हुई तो उसने इसका जमकर विरोध किया लेकिन इसका विनीता के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उसने प्रवीण से बातचीत जारी रखी।

धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार मे तब्दील हो गई। इसी बीच विनीता ने ललित की प्रॉपर्टी का जिक्र प्रवीण से भी किया। फिर क्या था दोनों ने मिलकर अपना प्यार साकार करने और ललित की प्रॉपर्टी हथियाने की पूरी साजिश रच डाली।

विनीता ने पैसे का लालच लेकर इस साजिश मे दिल्ली के उत्तम नगर मे रहने वाली अपनी बहन बबीता को भी शामिल कर लिया। 12 जून की रात को प्रवीण महचाना गांव पहुंचा। वहां ललित के घर की दीवार फांदकर वह उसके कमरे में दाखिल हो गया और कुल्हाड़ी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, मृतक के भाई ने पहले ही इस मामले मे उसकी पत्नी पर शक जताया था जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू की थी। पुलिस ने बताया की मामले की तफ़्तीश के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गईं थी जो लगातार छापेमारकर और पूछताछ कर मामले की जड़ तक पहुँच सकी। पुलिस ने बताया कि काफी पूछताछ के बाद बबीता ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसके बयान के आधार पर दिल्ली में छापा मारकर उसकी बहन और बाद में उसके प्रेमी प्रवीण को गिरफ्तार किया।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top