कैलिफोर्निया: पुर्तगाल और स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के लिए खेलने वाले स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो विवादों में हैं। अडल्ट मैगजीन प्लेब्वॉय में छप चुकी एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि फुटबॉलर ने अपनी गर्लफ्रेंड से रिलेशनशिप में होने के बावजूद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मॉडल ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है, जब रोनाल्डो हाल ही में अपनी सुपरमॉडल गर्लफ्रेंड इरीना शायक से अलग हो चुके हैं। रोनाल्डो पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। ब्राजीलियन मॉडल एंड्रेसा उर्च ने भी उनके साथ रिश्ते होने की बात कही थी।
डैनियेला शावेज नाम की इस मॉडल ने मेक्सिकन न्यूजपेपर रिफॉर्मा से एक इंटरव्यू में कहा, ''रोनाल्डो शुरुआत में बहुत शर्मीले थे, लेकिन बाद में वह कॉन्फिडेंट हो गए। मैं अपना सपना पूरा करना चाहती थी और मैंने उनसे शारीरिक संबंध बनाए। मुझे उनका शरीर पसंद है। रोनाल्डो को भी मेरा शरीर पसंद आया। उन्होंने माना कि वह कभी किसी प्लेब्वॉय मॉडल के साथ नहीं सोए।'' मॉडल के मुताबिक, यह सब कुछ बीते नवंबर महीने में अमेरिका में हुआ। इस वक्त रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड इरीना शायक से रिलेशन में थे। आरोप लगाने वाली मॉडल पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों और बिंदास बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं।
Footballer Cristiano Ronaldo controversies , Playboy bunny claims over Cristiano Ronaldo