पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक की गाड़ी जब्त

कराची। पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक द्वारा टैक्स और चुंगी नहीं भरी जाने की वजह से उनकी लैंड क्रूजर को जब्त कर लिया गया।

पाकिस्तान के फेडरल ब्यूरो ऑफ रेवेन्यू और टेक्सेशन (एफबीआर) की तरफ से बताया ‍गया कि मिस्बाह ने अपनी इस महंगी गाड़ी का टैक्स नहीं भरा था। इस वजह से उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। पिछले वर्ष अक्टूबर में एफबीआर ने 39 लाख रुपए के टैक्स के बकाए के चलते मिस्बाह के बैंक अकाउंट सील कर दिए थे। वित्त मंत्री इशाक दार से मिस्बाह ने मुलाकात की थी, जिसके बाद यह मामला सुलझा था। इस दौरान मिस्बाह के साथ कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे, जो टेक्स नहीं चुकाने के कारण इसी प्रकार की समस्या से जूझ रहे थे।


सूत्रों के अनुसार एफबीआर ने मिस्बाह की लैंड क्रूजर जब्त करने के समय उन्हें नोटिस भी दिया कि गाड़ी छुड़वाने के लिए उन्हें अब टेक्स के साथ-साथ पेनल्टी भी चुकानी होगी। मिस्बाह इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज की तैयारी में जुटे हुए है।


Misbah-ul-Haq's car tax due ,  Federal Board of Revenue and Taxation car tax case of Misbah-ul-Haq's 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top