मुंबई। फिल्म "किक" में कोस्टार जैकलीन के साथ अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रहे सलमान खान को लेकर खबरें है कि दोनों के रिशते की बीच दरार आ गई है और उनके बीच बात चीत बंद हो गई है।
फिल्म के बाद दोनों को कई इवेंट में साथ देखा गया था साथ ही सलमान जैकलीन के श्रीलंका स्थित होटल को प्रमोट करने भी उनके देश गए, लेकिन अब खबरों की माने तो दोनो की दोस्ती का सफर अब थम गया है। हालांकि यह पहली बार नहीं जब सलमान ने अपनी कोस्टार के लिए इतना कुछ किया हो। इससे पहले भी स्नेहा उल्लास, कैटरीना कैफ, जरीन के लिए बहुत कुछ कर चुके हैं।
हाल ही दुबई में हुए अवॉर्ड शो के दौरान सलमान खान ने फिल्म किक के निर्माता साजिद नाडियावाला से फिल्म के सीक्वल के लिए बात चीत की, लेकिन कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कोई भी जानकारी उन दोनों ने जैकलीन को नहीं दी इतना ही नहीं सुनने में आया है कि जैकलीन किक 2 में नही होगी।
सूत्रों के अनुसार "सलमान ने मजाकिया अंदाज में बयान दिया है कि उनके और जैकलीन के बीच संबध मधुर नहीं है। जिसके चलते किक 2 से उन्हे आउट कर दिया गया है।"। ऎसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच दरार तब आई जब सलमान के मुश्किल वक्त में जैकलीन उनसे मिलने उनके घर नहीं पहुंची। जहां हिट एंड रन केस के दौरान उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री का तांता लग गया था वहीं जैकलीन अपने घर पर आराम फरमा रहीं थी जिसके चलते उन्हे किक 2 से हाथ धोना पड़ा।
गौरतलब है कि सलमान जल्द ही करीना कपूर के साथ "बजरंगी भाईजान" में नजर आने वाली हैं। वहीं जैकलीन फिल्म हीरो में आइटम सॉन्ग करते नजर आने वाली हैं।
salman out jacqueline from kick 2 , bollywood gossips