आगरा(27 जून)आगरा डिविजन की रेलवे पुलिस ने 109 लोगों को पब्लिक प्लेस पर पेशाब करने, गंदगी फैलान के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को 24 घंटे के लिए जेल भेज दिया।
पुलिस ने इन लोगों को रेलवे ट्रैक, पार्किंग प्लेटफॉर्म आदि पर पेशाब करते हुए पकड़ा। हालांकि बाद में उनसे 100 रुपए से 500 रुपए तक का जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया।
रेल परिसर में फैली गंदगी से परेशान होकर जीआरपी के एसएसपी गोपेशनाथ खन्ना ने खुले में गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान शुरू करने और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।
उसके बाद यह अभियान आगरा डिविजन के 12 स्टेशनों पर 48 घंटों तक चलाया गया जिसमें 109 लोग पकड़े गए। इसमें से 27 लोगों को शुक्रवार को पकड़ा गया।
एसएसपी खन्ना ने बताया इस अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा है। सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वाल लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कार्रवाई की गई है।
News | Agra | Railway police | 109 Arrested in Agra for Urinating in Public