वाशिंगटन। आईटी की दिग्गज कंपनी गूगल अब एक ऎसा मोबाइल फोन एप लेकर आई जो फोटो देखकर ही उसमें स्थित कैलोरी की मात्रा बता देगा। अभी तक भोजन में कैलोरी की मात्रा को उसका लैब में टेस्ट कराने पर ही जाना जा सकता है, लेकिन आइएम2कैलोरीज नाम से आया गूगल यह नया एप इस काम को उसकी फोटो देखकर ही कर देगा।
इमेज प्रोसेसिंग तकनीक का इस्तेमाल
IM2calories एप खाने की पहचान के लिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक का इस्तेमाल करेगा और पिक्सल की सहायता से इसका विश्लेषण कर कैलोरी की मात्रा बताएगा। गूगल रिसर्च साइंटिस्ट केविन मर्फी ने कहा है कि लोग जैसे इस एप का इस्तेमाल करना जल्द ही शुरू करेंगे, फीडबैक के आधार इसे और भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
खराबी आने पर यूजर्स कर सकेंगे ठीक
मर्फी का कहना है कि यदि एप तले हुए और उबले हुए अंडे में फर्क नहीं कर पा रहा है तो यूजर्स भी इसके सॉफ्टवेयर को ठीक कर सकते हैं। गूगल ने इस आइएम2कैलोरीज एप के पेटेंट के लिए अर्जी दी है। माना जा रहा है कि यह एप जल्द ही आने वाला है।
im2 calories app by google , calories count by google app