तमिलनाडु के मदुरै में क्रिकेट मैच के दौरान हुई मार-पीट में एक लड़के की मौत हो गई. मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी को लेकर हुए झगड़े में एक खिलाड़ी ने दूसरी टीम की खिलाड़ी पर हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, विल्लापुरम हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में बुधवार को यह घटना हुई. इसके बाद बेहोशी की हालत में कालीपंडी (17) को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मुताबिक, इस ग्राउंड पर लड़के सुबह-शाम क्रिकेट खेलते थे. कालीपंडी और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एक छात्र के बीच पहले बल्लेबाजी को लेकर झगड़ा हो गया. दूसरी टीम के एक सदस्य ने कालीपंडी के सिर पर बल्ले से वार कर दिया. इस वजह से वह जमीन पर गिर पड़ा. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना की जांच जारी है.
Murder case in the playground for first batting ,tamilnadu villapuram housing board cricket ground murder