पाकिस्तान के खिलाफ मुहिम चलाएंगी एश्वर्या

अभी तक आपने एश्वर्या को एक प्यारी की गुडिया, सुंदर की दुल्हन, नाचती गाती हीरोइन और क्यूट वाइफ के रूप में देखा होगा, लेकिन अब एश्वर्या पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाती हुई दिखाई देंगी। वो अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए दुनिया से मदद मांगेगी और भारत की सरकार पर भी सवाल उठाएंगी।

जी हां, एश्वर्या रॉय का चयन डायरेक्टर ओमुंग कुमार की उस फिल्म के लिए हो गया है जो सरबजीत सिंह की जिंदगी पर आधारित है। इस किरदार के लिए दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनोट के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन अंतत: एश्वर्या को यह रोल आफर किया गया।

सरबजीत की कहानी उनकी बहन दलबीर कौर के द्वारा बताई गई है. सरबजीत को साल 1991 में पाकिस्तान के कोर्ट ने आतंकवादी और घुसपैठ करने के जुर्म में मौत की सजा दी थी. उसके बाद उनकी बहन ने ही सरबजीत को वापिस लाने की मुहीम शुरू की. सरबजीत के ऊपर पाकिस्तान की जेल में अटैक भी हुआ जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. डायरेक्टर ओमंग कुमार के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के महीने में शुरू की जा सकती है.

aishwarya play role as dalbir kaur, aishwarya upcoming project 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top