मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट फेमस काजोल और शाहरुख की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आ रही है। रोहित शेट्टी की फिल्म \'दिलवाले\' की शूटिंग के लिए यह जोड़ी बुल्गारिया पहुंच चुकी है।
गौरतलब है कि पांच साल पहले इस जोड़ी ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म \'माई नेम इज खान\' में एक साथ काम किया था। एक बार फिर दर्शकों की यह फेवरेट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखने को तैयार है।
किंग खान ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक फोटो अपलोड की है जिसमें दोनों शाहरुख और काजोल दोनों काफी यंग दिख रहे हैं। शाहरुख ने लिखा कि \'अपनी उम्र को साल के हिसाब से नहीं दोस्तों के हिसाब से गिनें, अपनी जिंदगी को आंसुओं से नहीं बल्कि स्माइल से गिनें, ऐसा करने से आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाएगी।
आपको बता दें की यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख, काजोल के अलावा वरुण धवन, कृति सैनन व वरुण शर्मा भी नजर आएंगे।
shahrukh kajol in dilwale , upcoming movie of shahrukh kajol