...और अनुष्का के सामने रो पड़े विराट

नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर आक्रामक नजर आने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली कम ही भावुक होते हैं, लेकिन टेस्ट की कप्तानी मिलने पर वो रो पड़े थे। इस बात का खुलासा खुद विराट ने एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान किया। विराट ने यह इंटरव्यू अप्रैल में आईपीएल के दौरान दिया था, जिसे आज जारी किया गया है।

विराट पर आ गई जिम्मेदारी
विराट ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी। उस वक्त वो कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक यह क्या हो रहा है।

...और मैं रो पड़ा था
विराट कोहली ने बताया, "धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद मुझे कप्तानी सौंपी गई। सच कहूं तो मैं सोच ही नहीं पा रहा था कि मुझे कप्तानी करनी है। कुछ देर बाद माहौल शांत हुआ। मैं अपने कमरे में गया। तब ऑस्ट्रेलिया में अनुष्का भी मौजूद थीं। मैंने उन्हें भी ये बात बताई। वो भी हैरान थीं कि ये सब अचानक कैसे हो गया। थोड़ी देर बाद मैं शांत हुआ और सोचा कि मुझे टेस्ट का नियमित कप्तान बनाया गया है। और ये सोचते ही मैं अनुष्का के सामने ही रो पड़ा था।"

इसलिए रोए थे विराट
इस स्टार खिलाड़ी के अनुसार उन्होंने सिर्फ भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था। कभी ये नहीं सोचा था कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बन पाएंगे। खासकर इतनी कम उम्र में। बता दें कि विराट अभी सिर्फ 26 साल के हैं।

विराट को दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट कप्तानी करने का मौका मिला था। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट के बाद धोनी ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। उस दौरे पर बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे विराट को चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला था। भले ही बतौर कप्तान विराट का वो पहला टेस्ट मैच रहा हो लेकिन बांग्लादेश का टूर उनके लिए बतौर कप्तान पहला दौरा है। अपने पहले दौरे को लेकर विराट काफी आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलना है, जो 10 जून से शुरू होगा।

 virat kohli as a test captain  , sports news 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top