मुंबई: मुंबई के समुद्रीय तटों को और सुरक्षित बनाने के मकसद से मुंबई पुलिस ने पेट्रोलिंग के लिए अपने जवानों को आधुनिक तकनीक से लैस साइकिलें दी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक जवानों को शहर के समुद्री तटों पर पैदल ही पैट्रोलिंग करनी पड़ती थी। ऐसे में किसी भी घटना के वक़्त पुलिस को तट के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में वक़्त गंवाना पड़ता था।
पुलिस ने 3 तटों, जुहू, गिरगॉम चौपाटी और शिवजी पार्क पर 24 साइकिलों की तैनाती की है। इनमें से 8 समुद्रीय तटों पर मौजूद रहेंगी। ये साइकिलें तटों की रेत पर तेज़ गति से चलने में सक्षम हैं, जिसमें कुल 7 गियर हैं। बाकी की 16 साइकिलों को तटों के पास की सड़कों पर चलाने का आदेश दिया गया है।
जुहू तट की लंबाई सबसे ज़्यादा होने की वजह से ज़्यादा साइकिल इसी तट पर मौजूद रहेंगी। पुलिस के मुताबिक, अगर यह प्रयोग सफ़ल रहा तो इस प्रकार की और भी साइकिलों को शहर में लाया जाएगा।
beach patrolling by las cycle in mumbai , Mumbai news